भतीजी को स्कूल से लेकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

सल्टौआ/ असनहरा (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवादसोनहा थानांतर्गत कनेथू चौराहे पर रविवार की सुबह पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर बैठी उसकी भतीजी को हल्की चोट आई है। ठोकर मारने के बाद पिकअप लेकर चालक भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इसी थाने के दुबौली के रहने वाले सतीश कुमार उर्फ भल्लू (30) आठ भाईयों में तीसरे नंबर पर था। खेती-किसानी करने वाले भल्लू की भतीजी आभा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सल्टौआ में रहकर कक्षा छह में पढ़ाई करती है। रविवार की सुबह स्कूल से आभा की तबियत ठीक न होने की सूचना परिजनों को मिली। भल्लू अपनी भतीजी को घर लाने के लिए बाइक से स्कूल पहुंचा था।सुबह करीब आठ बजे उसे लेकर लौटते वक्त कनेथू चौराहे पर एक पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में भल्लू को गंभीर चोट आई, जबकि आभा को हल्की चोट लगी। दोनों को पीएचसी सल्टौआ ले जाया गया, जहां से भल्लू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। भल्लू की शादी हो चुकी थी और उसका एक चार साल का बेटा अतुल है। हादसे में मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था