रोटरी की पहल पर 35 लोगों ने किया रक्तदान डीएम को सौंपा 100 पीपीई किट


संकट के समय रोटेरियन कभी पीछे नहीं- आशीष कुमार
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की ओर से सोमवार को गांधी कला भवन के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनोें, समाजसेवियों सहित 35 लोगोें ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर के बाद रोटरी क्लब की ओर से जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोको को 100 पीपीई किट भेंट किया गया। रोटरीजनों से आग्रह किया कि इस किट को चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को वितरित करा दिया जाय। डीएम श्री निरंजन ने रोटरी के पहल का स्वागत करते हुये कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से चिकित्सकों तक यह किट पहुंचा दिया जायेगा। रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि संकट के इस समय में रोटरी परिवार पीड़ित मानवता के साथ है।
रक्तदान शिविर से पूर्व रोटरी के चार्टर अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने दूरभाष पर आयोजन की सराहना किया। कहा कि रोटरी ने सदैव कठिन परिस्थिति में साहस का परिचय दिया है।
रक्तदान शिविर में उ.प्र. भारत स्काउट गाइड जिला संस्था, राष्ट्रीय सेवा योजना, एसओजी के जवानों,   चित्रांश क्लब, सोशल क्लब, भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ, बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, व्यापारी संघर्ष मोर्चा, कावरिया संघ, , बस्ती हेल्थ क्लब, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चौधरी चरण सिंह पी.जी कालेज पदमापुर, सूर्यबक्श पाल महाविद्यालय, करमादेवी देवी स्मृति महाविद्यालय, गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा आदि ने रक्तदान शिविर में योगदान दिया।
कार्यक्रम संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी द्वारा प्रायः रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। संकट के समय में यह पहल अनेक लोगों की प्राण रक्षा कर सकेगी। सचिव ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना से बचाव में पीपीई किट रक्षा कवच हैै। रोटरी ने 100 किट देकर अपने सहयोग के मूल लक्ष्य को प्रदर्शित किया है। क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पतालों में इन दिनों रक्त का संकट है ऐसे समय में रोटरी ने सबके सहयोग से एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
रक्त देने वालों में डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, डा. अजीत प्रताप सिंह, राम विनय पाण्डेय, अनिल सिंह, डा. राकेश कुमार यादव, राजेश त्रिपाठी, शिव कुमार गुप्ता, संजय अग्रहरि, उमंग श्रीवास्तव, दीपक गौड़, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, अवधेश राज सिंह, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी सहित 35 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर के संचालन में मुख्य रूप से रोटेरियन डा. अश्विनी कुमार सिंह, प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, राजन गुप्ता, आनन्द गोयल, प्रभु प्रीत सिंह, ई. अरूण कुमार, रोट्रेक्टर प्रिस गोयल, राना दिनेश प्रताप सिंह, डा. पुणेश नारायण सिंह, डा. हरिओम श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव काजू,  अनिल पाण्डेय, भाजपा नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू, डा. राजेन्द्र बौद्ध, परमानन्द लाल, डा. सन्तोष कुमार सिंह, डा. मुकेश मिश्रा, डा. अनीता सिंह, परमानन्द श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, राम सुरेश यादव, बुद्धेश कुमर, अजय कुमार यादव, अभिषेक सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, रनदीप माथुर, रामदास यादव, आशुतोष कुमार के साथ ही डा. दीपक श्रीवास्तव, कीर्मि आनन्द, अंजू सिंह, मो. इमरान आदि ने योगदान दिया।