तीन माह के बिजली का बिल, बैंको का व्याज माफ करने की मांग




कल्याण बोर्ड के मंत्री मनीष गुप्ता से वीडियो कांफ्रेसिंग में कमलापुरी ने उठाया व्यापारियों के मुद्दे
बस्ती। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के मंत्री मनीष गुप्ता ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी के साथ ही अनेक पदाधिकारियों से वार्ता कर व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया। बोर्ड के मंत्री मनीष गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट काल को देखते हुये जितना संभव हो जरूरतमंदों की मदद किया जाय। व्यापारी धैर्य और संयम का परिचय दें। धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो जायेंगी।
व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्होने व्यापारियों द्वारा जरूरत मंदोें को सहयोग किये जाने की जानकारी देते हुये बोर्ड के मंत्री मनीष गुप्ता को बताया  कि लॉक डाउन के कारण व्यापारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसी स्थिति में  मार्च से जून तक के बिजली का बिल माफ करने के साथ ही व्यापारियों के बैंकों के व्याज का कर्ज माफ किया जाय। मंत्री मनीष गुप्ता ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा। प्रयास होगा कि उनकी समस्याओं का समाधान हो।