बभनान रेलवे स्टेशन के पहले बभनजोतिया हाल्ट के पास हुआ हादसा- अयोध्या-गोरखपुर पैंसेजर से बभनान आ रहे थे उमेश चंद्र मिश्र-जीआरपी मनिकापुर व छपिया थाने के बीच सीमा विवाद के चलते पूरी रात घटना स्थल पर पड़ा रहा शवबभनान (बस्ती) हिन्दुस्तान संवाद इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सिविल व जीआरपी पुलिस के बीच सीमा विवाद के चलते शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा। बाद में जीआरपी मनकापुर ने शव पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा। पड़ोसी जिला गोंडा के छपिया थाना के सिसई रानीपुर निवासी उमेश चंद्र मिश्र (50) पुत्र स्व. कमला प्रसाद मिश्र लखनऊ इंजीनियरिंग कॉलेज में संविदा पर शिक्षक हैं। शनिवार की देर शाम अयोध्या से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से पत्नी के साथ मनकापुर से बभनान अपने पैतृक निवास पर आने के लिए बैठे। बभनान रेलवे स्टेशन से पहले बभनजोतिया हाल्ट के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना जीआरपी मनकापुर व स्थानीय छपिया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दोनों पुलिस के बीच सीमा विवाद का मामला फंस गया। पूरी रात शव घटनास्थल पर ही पड़ा रह गया। बाद में रविवार की सुबह जीआरपी मनकापुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। जीआरपी मनकापुर प्रभारी मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि घटना स्थल सिविल पुलिस के क्षेत्र में था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
ध्यानार्थ गोंडा : ट्रेन से गिरकर इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक की मौत