नाइन सैनटरी नैपकीन महिलाओं को स्वच्छता के प्रति करेगी जागरूक


 

लखनऊ(आरएनएस) शुद्ध प्लस हाइजीन ने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लखनऊ में एक नामी होटल में नाइन सैनेटरी नैपकीन को लांच किया है। जिनकी कीमत 28 रूपये से लेकर 35 रूपये निर्धारित की गई है। 

सेल्स मीट को संबोधित करते हुए कंपनी के शरत खेमका ने बताया कि, शुद्ध प्लस हाइजीन ने ऐसी महिलाओं व लडकियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कंपनी ने कार्यशालाओ के माध्यम से प्रेरित व जागरूक किया है,जिन्होंने कभी भी मासिक धर्म के दौरान सैनटरी नैपकीन का प्रयोग नहीं किया है। उन्होंने बताया कि,महिला सशक्तिकरण व स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नाइन फाउन्डेशन ने कई कदम उठाये है। जिसमें प्रमुख रूप से स्कूलों व कालेजों में कार्यशालाओं को आयोजित करके छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना,उन्हें नाइन सैनटरी नैपकीन वितरित करना तथा उसकी उपयोगिता के बारे में समझाना। शरत खेमका ने बताया कि,

नाइन सैनटरी नैपकिंस की आपूर्ति उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,उड़ीसा समेत देश के अन्य राज्यों में की जा रही है।