संत कबीर नगर । जितेंद्र पाठक)जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आगामी 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। इस हेतु उन्होनें आयोजन में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को आॅनलाइन आवेदन फार्म-6 भरने हेतु प्रेरित करते हुए मतदान में उनकी भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में बूथ लेवल अफिसर्स (बी0एल0ओ0) को अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि पुनरीक्षण अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु इस कार्य में लगाए गये सभी अधिकारी/कर्मचारी गण आपसी समन्वयता के साथ पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करें जिससे कोई भी यंग वोटर्स छूटने न पाये तथा निर्धारित तिथि को अंतिम सूची का त्रुटिरहित प्रकाशन हो सके, इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से स्वंय बूथ स्तर पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बूथ स्तर पर आयोजित मीटिंग के आकड़ों को दर्ज करने में सुगमता हेतु एक स्टैण्डर्ड फाॅमेट तैयार रखने के भी निर्देश दिये। अपने सम्बोधन से पहले जिलाधिकारी ने महा विद्यालय के छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली का अवलोकल किया तथा इसके आकर्षक डिजाईन के लिए छात्राओं की तारीफ किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा गरीबों में बाटने के लिए कम्बल उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला अधिकारी एस0पी0 सिंह, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार खलीलाबाद शशांक शेखर राय, प्रभा देवी गु्रप के डायरेक्टर बैभव चतुर्वेदी, प्रचार्य डा0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी, समन्वयक श्री विजय कुमार राय, एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित सम्बंधित नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं व्यवस्था से जुड़ें अन्य लोग उपस्थित रहें।