25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अम्बेडकर नगर।अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अकबरपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह लगभग दो वर्ष से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा था।प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 25 हजार के इनामी राजेश यादव निवासी सरायपुर थाना पंवई जनपद आजमगढ़ की तलाश में पुलिस लगातार दविश दे रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उसे शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे मालीपुर मार्ग पर स्थित लोरपुर ताजन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। साथ ही बिना नम्बर की मोटर साइकिल भी पकड़ी गई। एसपी के अनुसार राजेश यादव अपने साथियों के साथ कस्बे में स्थित बैंको/एटीएम पर भोली भाली जनता को छलकर उन्हें अपने झांसे में फंसाकर एटीएम बदलकर पैसा निकाल लेता था जिसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। उसके साथी सूरज जायसवाल व मुकेश वर्मा की तलाश की जा रही है।