अम्बेडकर नगर।17-01-2020 को उ.प्र.शासन,लखनऊ से आई जसकरन इंटरनेशनल कंसलटेन्ट्स की टीम ने लगभग 37 खाद्य व्यापारियों को फास्टैक की ट्रेनिंग दी तथा सही तरह से खाद्य सामग्री बनाने,रखने व परोसने का तरीका बताया।आई फूड सेफ्टी आन व्हील वैन ने इल्तिफातगंज,विद्युत नगर व एनटीपीसी कैंटीन के खाद्य पदार्थों की जांच की व उन्हें खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा आवश्यक निर्देश दिये।दोनों कार्यक्रमों में अभिहित अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर व सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर मौजूद रहे ।
दो दिनों में वैन ने कुल 95 नमूने की जांच की।