गंगा स्नान के लिये प्रयागराज रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था


बस्ती । मां गंगा के भक्ति गीतों के साथ मंगलवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के भेलवल के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का जत्था गंगा स्नान के लिये प्रयागराज रवाना हुआ।
अनिल सिंह  ने बताया कि प्रति वर्ष भेलवल के आस्थावान लोगों को निःशुल्क संगम स्नान के साथ ही विन्ध्यांचल, मैहर, अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाता है। तीर्थ यात्रा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह था। 9 बस और एक बोलोरो वाहन से हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुये तीर्थ यात्री आगे बढे। विनय सिंह ने बताया कि जत्थे में 700 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। तीर्थ यात्रियों को विदा करने बड़ी संख्या में उनके परिजन पहुंचे। यात्रा में मुख्य रूप से यमुना सिंह, कृष्णचन्द्र सिंह, श्यामलल्लन सिंह, सहजोर राजभर, चन्द्रभान सिंह, लालमन, मुन्ना आदि शामिल हैं।