---------
बस्ती 17 जनवरी 2020, , कायाकल्प योजना के तहत महिला चिकित्सालय में वाटरहार्वेस्टिंग आपदा प्रबन्धन, पौधा रोपण तथा रेडियोलाजिस्ट कीव्यवस्था के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने संबंधित अधिकारियों और ईओ नगर पालिकाको निर्देशित किया है कि हटाये गये अतिक्रमण के स्थान पर पीले रंग से मार्किंग कराये ताकि उसके भीतर दूबारा अवैध अतिक्रमण न हो यहाॅ पर चिकित्सालय के वाहन खड़े होगें।
उन्होने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि महिला अस्पताल में हप्ते मे कुछ दिन के लिए रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था कराये। इसके लिए उपलब्ध रेडियोंलाजिस्ट को महिला अस्पताल से संबंद्ध करना होगा। उन्होने निर्देश दिया कि महिला अस्पताल को रोगी कल्याण समिति का पाॅच लाख रूपया शीघ्र अवमुक्त करे ताकि वहाॅ पर अन्य कार्य कराये जा सके।
उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया है कि जिला महिला अस्पताल में वाटरहार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराये। इससे यहाॅ का भू-जल रिचार्ज हो सकेगा। उन्होनंे जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया है कि खाली स्थान पर वृक्ष लगवावें।
उन्होने सीएमएस डाॅ0 एके सिंह को निर्देशित किया है कि आपरेशन थियेटर के मरीज के जाने एवं बाहर निकलने के लिए मानक के अनुरूप अलग-अलग गेट निर्मित करवायंे। उन्होने आपदा प्रबन्धन के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया है कि पुरूष एवं महिला अस्पतालों के निमित्त निर्धारित आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण वहाॅ के स्टाफ को सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी का निर्देश दोबारा अतिक्रमण ना हो