जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण_---____ संवाददाता संजय शर्मा अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर 9 जनवरी 2020l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा  प्राथमिक विद्यालय गौसपुर,शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय लाला मोहम्मद पुर, शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान लाला मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री वॉल टूटा पाया गया। बच्चों को हाथ धोने युक्त साबुन उपलब्ध नहीं था। मिड डे मील में रोटी और सब्जी बनाई गई थी। बच्चे जमीन पर बैठ कर खा रहे थेl विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई  ठीक नहीं पाई गईl विद्यालय में 75 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें से मात्र 9 बच्चे मौके पर उपस्थित मिले।मौके पर 3 अध्यापक, 2 शिक्षा मित्र एवं दो रसोईया उपस्थित थे।पूछे जाने पर अध्यापकों द्वारा बताया गया कि प्रधानाचार्य, प्रधान के घर सुनारा गए हुए हैं।इस दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किए।विद्यालय की व्यवस्था ठीक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की।प्राथमिक विद्यालय गौसपुर शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को यहां पर साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। मौके पर 81 बच्चों में से 42 बच्चे उपस्थित थे, विद्यालय में कुल 52 बच्चों को स्वेटर  वितरित किया गया था।इस दौरान मौके पर मिड डे मील में दाल और रोटी बनाई गई थी। मौके पर 3 अध्यापक, एक शिक्षा मित्र एवं दो रसोईया उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने बच्चों के मिड डे मील के दौरान साबुन से हाथ धुलवा कर उन्हें आगे से भी हाथ धोकर खाना खाने की सलाह दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि बच्चों को मिड डे मील के पहले हाथ धुला कर ही मिड डे मील खिलाया जाए। विद्यालयों में साफ-सफाई एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया।उन्होंने मानक के अनुसार मिड डे मील बच्चों में वितरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता युक्त एवं मानक के अनुसार होना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों में वितरित किए गए किताबें स्वेटर, एवं जूतों का भी जायजा लिए।उन्होंने कहा यदि किसी बच्चे को स्वेटर नहीं वितरित किया गया पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगी।