’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
खुलासाः अमित की सास ही निकली हत्यारिन, पुरूष मित्र के साथ गिरफ्तार
प्तांं
-अमित के भी थे कई महिला मित्रों से संबंध, पत्नी
मथुरा। 23 दिसम्बर 2019 को छाता सुगर मिल के पास मिले युवक के शव की गुत्था सुलझाते हुए पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। अमित की सास ने ही अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर अमित की हत्या की थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरूवार को अकबरपुर के पास गोल्डन रंग की सैंट्रोकर से गिरफ्तार कर लिया। अमित की गर्दन पर कटने का घाव था तथा गुप्तांग भी कटा हुआ था। इस सम्बन्ध में थाना छाता पर मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान मृतक की शिनाख्त 6 जनवरी को अमित गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी जैत वृन्दावन के रुप में हुई। मृतक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एटीवी के पीछे थाना हाइवे क्षेत्र में रह रहा था। 22 दिसम्बर 2019 को अमित अपने घर से बाहर घूमकर आने की कहकर निकला परन्तु वापस नहींल लौटा था। उसकी पत्नी रश्मि ने अमित की गुमशुदगी 30 दिसम्बर को थाना हाइवे पर दर्ज करायी।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अमित जिसकी मित्रता उसके एक मित्र जीतू से अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह में हुई थी, एक महीने में ही यह मित्रता बहुत गहरी हो गयी थी। उसी मित्र ने अमित को अपने मालिक के यहां ड्राइवर रखवा दिया था। अमित की कई महिला मित्र भी थीं। अमित अक्सर अपने घर से बाहर रहता था, अक्सर बाहर रातें गुजारता था तथा ओमेक्स सिटि वृन्दावन में रहने वाली अपनी महिला मित्र के पास अक्सर जाता जाता था। ज्यादातर रात को वहीं रुक जाता था। इस बात पर अमित और उसकी पत्नी के बीच झगडा होता रहता था। अमित की सास इस बात पर अमित का बहुत विरोध करती थी। अमित की सास ने अपनी बेटी को कई बार समझा बुझाकर अमित से अलग होने की सलाह दी थी परन्तु अमित की पत्नी रश्मि अमित को बहुत प्यार करती थी वो किसी भी हालत में अमित को छोडने के लिये तैयार नही थी, तब अमित की सास अन्जू ने अपने एक पांच वर्ष पुराने मित्र जीतू उर्फ जितेन्द्र सिंह की मदद ली। अमित का मोबाइल नम्बर जीतू को दिया और जीतू ने एक अन्जान बनकर अमित से फोन पर बात की और उसे अपने मालिक के यहां ड्राइवर रखवा दिया बीते एक महीने में जीतू ने अमित से गहरी दोस्ती कर ली और अमित उस पर पूरा विश्वास करने लगा। उसे अपने साथ अपने घर और अपनी महिला मित्रों के घर पर भी ले जाने लगा। 22 दिसम्बर 2019 को अमित ने जीतू से अपनी एक महिला मित्र के घर रात में चलने को कहा। जीतू ने योजना के तहत अमित को अपनी कार में बैठाया। बहुत शराब पिलाई और उसे अपने मालिक के मैरिज होम मुकन्द रिसोर्ट कृष्णानगर में ले जाकर चाकू से उसका गला काट दिया तथा गुप्तांग भी काट दिया, जिससे पुलिस और उसके घर वाले अमित की महिला मित्रों के आसपास ही शक करते रहें। शव को ले जाकर सुगर मिल छाता के पास फैंक दिया और खून लगे कपडों को जला दिया। इस कत्ल के लिये अमित की सास ने जीतू को एडवान्स के तौर पर 50 हजार रुपये दिये और बाद में एक प्लाट दिलवाने तथा और रुपये देने की बात कही थी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, सेंट्रोकार 31 हजार रूपये तथा दो मोबाइल इनसे बरामद किये हैं।
प्रभारी निरीक्षक थाना छाता रवि त्यागी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विभिन्न थानों से पूछताछ की जा रही है। जिससे इनके अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा सके। जिस तरह से इन्हों ने घटना को अंजाम दिया है उससे यही लगता है कि इनका पुराना अपराधिक रिकार्ड भी