किशोर दिवस के अवसर पर किशोरियों ने खुलकर रखीं अपनी बातें

 


-    किशोर दिवस के अवसर पर किशोरियों ने खुलकर रखीं अपनी बातें


 


जितेंद्र पाठक


 


संतकबीरनगर, संवाददाता


किशोरों के स्‍वास्‍थ्‍य तथा उनके समग्र विकास के लिए जिले के खलीलाबाद ब्‍लाक क्षेत्र में स्थित स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर किशोर स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई। इस दौरान किशोरों को उनके लिए आवश्‍यक सामग्रियों का भी वितरण किया गया। किशोरियों ने खुलकर अपनी बातों को रखा तथा समस्‍याओं का हल भी जाना। 


सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन तथा जिला किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में खलीलाबाद ब्‍लाक के विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर ‘किशोर स्‍वास्‍थ्‍य दिवस’  का आयोजन किया गया। इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर किशोरों व किशोरियों के स्‍वास्‍‍थ्‍य की जांच की गई। उनके अन्‍दर हीमोग्‍लोबीन की कमी व एनीमिया के स्‍तर को देखा गया। किशोरियों की प्रमुख समस्‍या माहवारी स्‍वच्‍छता व उसकी नियमितता की पायी गयी, जिसके बारे में उन्‍हें एएनएम तथा स्‍टाफ नर्सेज ने विधिवत जानकारी दी। उनको यौन व प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य, ब्‍लड प्रेशर, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, नशावृत्ति, असंक्रामक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की टीम ने भी उनका सहयोग किया। किशोरों के के पोषण की जांच उनकी उंचाई और वजन के आधार पर की गई। साथ ही उनको सुपोषित करने के विविध उपाय भी सुझाए गए। उन्‍हें आयरन की गोली के महत्‍व के बारे में भी जानकारी दी गई। उनके बीच प्रतियोगिताएं कराई गईं तथा उन्‍हें प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बड़गो, बनकटिया, बड़ैपुरवा, तामेश्‍वरनाथ, डड़वा, अशरफाबाद समेत समस्‍त उपकेन्‍द्रों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एएनएम पूर्णिमा भारती, रेनू संगम, गीतांजलि देवी, वन्‍दना चौधरी, पूनम चौधरी, कपूरा देवी के साथ ही आशा उर्मिला देवी, सुनीता, विन्‍दू, सोनमती के साथ ही पीयर एजुकेटर्स आशा व किशोर तथा अन्‍य ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में शामिल बड़गों की किशोरी सुमन बताती हैं कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से हम लोगों को काफी सुविधा होती है। जो बातें हम घर पर किसी से नहीं कह पाते वह एएनएम व पीयर एजुकेटर्स से आसानी से कह लेते हैं। 


जिले के चार ब्‍लाक हैं चयनित


राष्ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा बताते हैं कि जिले में चार ब्‍लाक इस कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए हैं। त्रैमासिक स्‍तर पर चयनित ब्‍लाकों में खलीलाबाद, हैसर, सेमरियांवा व मेंहदावल शामिल हैं। इन ब्‍लाक क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।