निःशुल्क दन्तरोग शिविर 25 से


बस्ती । गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ की दन्तरोग विशेषज्ञ डा. पूजा चर्तुवेदी द्वारा 25 जनवरी से 10 फरवरी तक दन्त रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये श्रीमद् दयानन्द बाल आश्रम के सचिव रघुवंश उपाध्याय ने बताया कि ब्राम्हण महासभा के निकट बाल आश्रम परिसर में दिन में 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क दन्त रोग परामर्श शिविर 10 फरवरी तक चलेगा। बताया कि संस्था की ओर से ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन गत वर्षो से कराया जाता रहा है।