बस्ती, 11 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इमानदारी और सादगी के प्रतीक स्व. लालबहादुर शास्त्री को उनके पुण्य तिथि पर नमन करते हुये उन्हे भारतीय राजनीति के लिये प्रेरणास्रोत बताया। उन्होने कहा स्व. शास्त्री ने सदैव देश को प्रथम स्थान पर रखा, उन्होने देश बनाया, मौजूदा परिवेश में राजनीति में आने के बाद लोग पहले अपना स्टेटस बनाते हैं।
उन्होने कहा राजनीति में जो आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री ने पेश किया उस पर लोगों के लिये चलना मुश्किल हो रहा है। स्व. शास्त्री ने अपने पहनावे और रहन सहन पर कभी ध्यान नही दिया, वे कहा करते थे हम ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं जहां न जाने कितने लोगो को रोज भूखा सोना पड़ता है। कांग्रेस नेता ने हैरानी व्यक्त करते हुये कहा कि ये शास्त्री का ही देश है जहां आज प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट पहनकर उनकी इमानदारी और सादगी का मजाक उड़ाते हैं।
प्रेमशंकर द्विवेदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक के नेतृत्व में सीएए पर जागरूक करने के लिये निकाली गयी रैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि दोहरी कानून व्यवस्था देश का बेड़ा गर्क कर रही है। जनपद में धारा 144 लागू रहते हुये हजारों की संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को प्रशासन किस नजरिये से देख रहा है, नही मालूम लेकिन कांग्रेस के छोटे से छोटे आयोजनों पर कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस का डंडा पटकना और सीएए पर निकाली गयी रैली पर आंख मूंद लेना दोहरी कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। रैली के दौरान यात्रियों को हलकान होना पड़ा, रूट डायवर्ट किया गया और लोग घण्टों जाम में फसे रहे। ऐसी व्यवस्था किसी भी तरह देशहित में नही है और कांग्रेस पार्टी दोहरे मापदण्ड अपनाये जाने का विरोध करती है।
<no भारतीय राजनीति के प्रेरणा स्रोत थे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री _प्रेम शंकर द्विवेदी