<no title>10 दिनों से टाण्डा थाने में महिला हेल्प डेस्क के जरिए आधा दर्जन के सापेक्ष 5 मामले का हुआ समाधान
 



10 दिनों से टाण्डा थाने में महिला हेल्प डेस्क के जरिए आधा दर्जन के सापेक्ष 5 मामले का हुआ समाधान


टांडा ,अम्बेडकरनगर। महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टांडा कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क खोल दिया गया है। कोतवाली में दो कांस्टेबल महिलाओं की समस्याओं को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी। पिछले 10 दिनो से महिला हेल्प डेस्क द्वारा कोतवाली में सुनवाई की जा रही है जिसमे आधा दर्जन मामले आये जिसमे 5 का निस्तारण हुआ।
गौरतलब है कि शासन की मंशा है बिना भय और संकोच के महिलाएं अपनी परेशानी हेल्प डेस्क पर बताये और उनकी समस्याओ का निस्तारण हो। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल के बाद बेटियों की सुरक्षा में बड़े बदलाव दिखेंगे। महिलाएं बेझिझक अपनी बात रख सकेंगी और आपात स्थिति में महिला पुलिस कर्मी को सूचना दें सकेंगी और समय से सूचनाओं और शिकायतों के मिलने से समस्या का निस्तारण होगी और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इसमें घरेलू हिंसा, आस-पास होने वाले अपराध या फिर स्कूल कॉलेज जाते समय किसी बालिका को परेशान किया जाता हो। ऐसे मामले में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए महिला हेल्प डेस्क टीम कार्रवाई करेगी। कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क कोतवाली मे खोला गया है जहां महिलाएं अपनी समस्याएं बेहिचक कह सकती है ।