<no title> 5 वर्षीय माही को बचाने के लिए 13 जनवरी को होगा चैरिटी शो. राना दिनेश प्रताप सिंह

बस्ती-गरीब परिवार की पॉच वर्षीय माही का जीवन बचाने के लिए आगामी 13जनवरी को होने वाले चैरिटी शों की सभी तैयारियॉ पूर्ण हो गयी है शहर के किसान डिग्री कालेज के सामने विवाह मण्डप परिसर में प्रस्तावित इस शो में फिल्म और टेलीविजन शो के कई जाने माने कलाकार आ रहे है।


          उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिं ने जारी एक बयान में बताया है कि देश के 20 राज्यों में अपनी प्रतिभा का लोेेेहा मनवा चुकी चर्चित टीवी संगीत शो इंडियन आइडल की टॅाप 30 मेगा फाइनलिस्ट और सा रे गामा पा लिटिल चैंप्स की फर्स्ट रनरअप रह चुकी तुषा बंकू, फिल्म अभिनेता राम रच्छा सिंह, हिन्दी भोजपुरी तथा पंजाबी गानों की कई एलबम की स्टार गायिका आकाक्षा गॉधी, मशहूर गजल गायिका नमिता बंकू, प्रसिद्धगीतकार विनोद पाठक, भोजपुरी गायिका उजाला गुप्ता युवा गायक दिवाकर सिंह, भोजपुरी बालकलाकार  सत्यम सिंह निक्कू सहित बडी संख्या में मेहमान कलाकार शिकत कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित गायिका रंजना अग्रहरी, क्लासिक गायिका रजनी गुप्ता,संगीत गुरू राजेश आर्य सहित दर्जनों स्थानीय हस्तियॉ भी समारोह का हिस्सा बनेंगी।  जिले के स्कूलों से उदीयमान विद्यार्थियों द्वारा नृत्य और गायन के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। बस्ती शहर के पाण्डेय बाजार निवासी गरीब परिवार की पॉच वर्षीय बेटी माही के दिल का उपचार कराने के लिए केसरिया दूध बेचकर फंड एकत्र किया जायेगा। बस्ती हेल्थ क्लब का अकाउट नम्बर 75104629069 पिब.बवकम.ेइपद व ततचनहइ पर नेट-बैंकिग अथवा चेक से भी मरीज की मदद की जा सकेगी। रोटरी क्लब, चित्राश क्लब सहित जनपद के अनेक स्वयंसेवी संस्थाए व सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी निभा रहे है। श्री राना ने जनपद वासियों से अपील किया है अधिक से अधिक संख्या में पहॅुच कर चैरिटी शो में शामिल हो बेटी माही का जीवन बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।