बसपा के पूर्व महासचिव आर.डी. निषाद ने समर्थकों के साथ दिया त्याग पत्र
बस्ती । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महासचिव आर.डी. निषाद ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।
कटरा स्थित आवास पर बैठक में आर.डी. निषाद ने कहा कि बसपा बाबा साहब के आदर्शों, मान्यवर कांशीराम के विचारधारा से पूरी तरह से भटक चुकी है। ऐसी स्थिति में बसपा में बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
बसपा के पूर्व महासचिव आर.डी. निषाद के साथ रामकेवल निषाद, हरीराम, राम सागर, अर्जुन, राम दुलारे, रामबदन, सूरजभान, विनोद, दयाराम, सुखराम, राम अवध, रामवृक्ष, जगराम, फूलचन्द्र, लालचन्द, श्यामहरी, चिरंजीव, लाल बिहारी, नन्दलाल, शिवराम, रामजनक, श्यामलाल, धर्मेन्द्र, रामधीरज, नागेन्द्र, रामशंकर, राम दिनेश, मेढई, तिलकराम, राम सुरेश के साथ ही सैकड़ो लोगों ने बसपा छोड़ने की घोषणा किया।
<no title>बसपा के पूर्व महासचिव आर.डी. निषाद ने समर्थकों के साथ दिया त्याग पत्र