ग्रामीण युवाएं वॉलीबाल को बनायें कैरियर, बेहतर प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का करुंगा प्रयास - राकेश चतुर्वेदी
जितेंद्र पाठक
संतकबीरनगर संवाददाता (दैनिक अनुराग लक्ष्य) नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सड़हरा मे गुरूवार को जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता मे संतकबीरनगर और गोरखपुर जिले की एक दर्जन टीमें शिरकत कर रही हैं। नीबा और रूपिन की टीमों ने लीग मैचों मे अपने अपने प्रतिद्वन्दियों को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर मे प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उप्र वॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया। अपने संबोधन मे श्री चतुर्वेदी ने कहा वॉलीबाल जैसे खेल मे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना जौहर दिखाने का पर्याप्त अवसर है। इस खेल मे पारंगत होकर यहां की प्रतिभाएं अपने तरक्की के मार्ग को भी प्रशस्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वॉलीबाल खेल और इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने मे कोई भी कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। आयोजक निहाल चन्द पाण्डेय ने कहा कि अमर शहीद मंगल पाण्डेय और वीर अब्दुल हमीद की याद मे आयोजित यह प्रतियोगिता सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए ही नही बल्कि इस आयोजन के जरिए खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुए समाज मे भाईचारा बनाये रखना भी उनका उद्देश्य है। श्री पाण्डेय ने निष्ठा, अनुशासन और समर्पण को जीत का मूल मंत्र बताया। इससे पहले मुख्य अतिथि राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा किया । आयोजक कमेटी ने विशिष्ट अतिथि दिव्येश चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पहले मैच मे नीबा ने मंझरिया को 2-0 तथा रूपिन ने भगता को 3-1 से पराजित किया। इस दौरान मयाराम पाठक, बसपा नेता कुलदीप मणि मिश्रा, ब्रह्मशंकर भारती, ग्राम प्रधान तारिफ अली उर्फ राजू, धीरज पाण्डेय, राजू पाण्डेय, हसरत अली, अब्दुल्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहै