*नव वर्ष के पर्व पर एस आर इंटर नेशनल एकेडमी नाथनगर में केक काट मनाई बाटी खुशिया*
जितेंद्र पाठक
संतकबीरनगर संवाददाता (दैनिक अनुराग लक्ष्य)।शिक्षा के साथ धार्मिक और सामाजिक कार्यो में बढ चढ कर भाग लेने वाले नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा के वरिष्ठ नेता व एस आर इंटर नेंशनल एकेडमी के मैंनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदीने मंलवार को एकेडमी पर पहुंच कर छात्र और छात्राओं के साथ नववर्ष की खुशियों को साझा किया श्री चतुर्वेदी ने खुशियों को साझा करते हुए केक काट कर नव वर्ष की बधाई दी वही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी को फूल और गुलदस्ता भेट कर नववर्ष की बधाई दी । इस दौरान राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार हमेशा खड़ा है और उनके शिक्षा के प्रति एकेडमी हमेशा अग्रसर रहेगा उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए संस्थान हमेशा हर जरूरी सुविधा मुहैया कराता रहेगा । जिससे छात्र-छात्राओं के शिक्षा में काम आ सके। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा देना एकेडमी का दायित्व है इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ,वेद प्रकाश पाण्डेय , मनोज पाण्डेय ,हरिश चन्द्र यादव ,भाज्ञ्यश्री, राजलक्ष्मी, रत्नेश उपाध्याय ,राहुल पाण्डेय ,कृष्णा नन्द मिश्रा, सत्येन्द्र शुक्ला ,धर्मेन्द्र चौरसिया,अनिल प्रताप मिश्रा, वेचन चौधरी, वंदना त्रिपाठी ,सुनील मौंर्या ,रत्नेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा आदि लोग मौंजूद रहे।