पिछड़ा वैश्य समाज रैली के लिये सांसद ने किया सम्पर्क
बस्ती । भारतीय तेली साहू राठौर महासभा द्वारा पिछड़े वैश्य समाज की रैली आगामी 23 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित किया गया है। रैली की सफलता के लिये प्रतापगढ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने गनेशपुर स्थित अर्जुन गुप्ता के आवास पर पिछड़े वैश्य समाज के लोगों की बैठक कर आवाहन किया कि 23 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है किन्तु जानकारी के अभाव में लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। व्यापारी वर्ग अपने अधिकारों के लिये गंभीर नहीं है और एकजुटता का अभाव है। कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में आयोजित रैली में पिछड़े वैश्य समाज के लोगों को उनका अधिकार दिलाने, उन्हें जागरूक करने आदि के मुद्दे प्रमुखता से उठाये जायेंगे।
इसके पूर्व व्यापारी समाज के लोगों ने सांसद संगम लाल गुप्ता का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बैठक मंे भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर साहू को बस्ती सदर विधानसभा का संयोजक मनोनीत किया गया। अध्यक्षता उमेश गुप्ता ने किया। बैठक और स्वागत में मुख्य रूप से राजीव जायसवाल, उदयभान साहू, स्वामीनाथ साहू, राम अवध गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, सूर्यनाथ गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, अर्जित कसौधन, मनीष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सतीराम गुप्ता, हरिश्चन्द्र गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, राम अवध गुप्ता आदि शामिल रहे।
<no title>पिछड़ा वैश्य समाज रैली के लिये सांसद ने किया सम्पर्क