<no title>प्रधानमंत्री का पुतला फूककर विरोध  जताया गुड़ु खान ने
 

 

 

 

 

 

नौतनवां ,महराजगंज 6 जनवरी (आरएनएस )।नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में अराजकतत्वो द्वारा की गई पत्त्थर बाजी के विरोध में नौतनवां स्थित हनुमान चौक पर अपने दलबल व समाज के सभी लोगो  के साथ पहुचकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूका और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर अपना विरोध जताया।

           इस अवसर पर *श्री खान* ने कहा कि "पाकिस्तान सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, एवं  पवित्रता को कायम रखे और अल्पसंख्यकों के मान, सम्मान व सुरक्षा सुनिश्चित करे।

           शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, सरदार परमजीत सिंह, सरदार इस्वरप्रीत सिंह, सरदार सोनू सिंह, सरदार बउवे सिंह, सरदार पम्मे सिंह,प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर, राजकुमार गौड़, रामनारायन गौतम, शादाब अन्सारी, राजेन्द्र जाय0, अनिल पटवा, कमाल अहमद, बबलू लारी, किसमती देवी, अनुज राय आदि नौतनवा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।