<no title>प्रयागराज में 16 से 18 जनवरी तक होगी किसानों की राष्ट्रीय महापंचायत

प्रयागराज में 16 से 18 जनवरी तक होगी किसानों की राष्ट्रीय महापंचायत
प्रयागराज, 13 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महापंचायत प्रयागराज में 16 से 18 जनवरी को होगी। जिसका निर्णय अहरौरा क्षेत्र के सुरहा गांव में आयोजित किसानों की मासिक बैठक के दौरान सोमवार को लिया गया।
सोमवार को सूरहा गांव में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपक रामचंद्र के आवास पर किसानों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार पर विधिवत चर्चा की गई और जल्द ही जल्द इसे व्यापक बनाने का निर्णय लिया गया। किसानों की धान की खरीद के लिए बोरा, पैसा और समय से धान की खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जाने पर चर्चा की गई। क्षेत्र के सभी सहकारी समिति पर यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था बनाए जाने की मांग की गई। गेहूं की सिंचाई के लिए समय से नहरों का संचालन कराने पर जोर दिया गया। किसानों की खेती के लिए टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग की कि समय से वह नहरों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा ले। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, जिलाध्यक्ष सिद्घनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह गौतम सिंह, सतीश सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।