शांति और सौहार्द कायम रखें
जौनपुर। नागरिकता संशोधन विधेयक के मद्देनजर विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किए जाने के उपरांत सरपतहां थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास की अध्यक्षता में थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द्र कायम रखना सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है।अफवाहों के प्रति सचेष्ट रहने के साथ हीं व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल साइट पर किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। ध्यान रखें कि पूरे जनपद में धारा 144प्रभावी है और क्षेत्र में शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए पुलिस सतत प्रयत्नशील है।किसी तरह अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में तत्काल हमें सूचित करें। पुलिस हरसंभव आपकी सहायता के लिए तत्पर है।बैठक में उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी, सुधीर कुमार,कमलेश वर्मा तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोगों में डा.मन बहाल सिंह,राम कुमार,मुकेश पाल,श्याम लाल,पंकज सिंह,राजू,आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे
<no title>शांति और सौहार्द कायम रखें