शारिब अंसारी बने जिला संयोजक
नजीबाबाद। युवा काग्रेंस कमेटी सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक कुनाल गांधी ने नजीबाबाद निवासी शारिब अंसारी एड0 को पार्टी के प्रति निष्ठा ,लगन एंव पूर्व मे किये कार्य को देखते हुए उन्हे युवा काग्रेंस कमेटी सोशल मीडिया का जिला संयोजक मनोनीत किया। इस अवसर पर भारी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नवमनोनीत जिला संयोजक को बधाई दी। बधाई देने वालो मे एम अकरम खाॅ, राकेश शर्मा,गौतम सिसोदिया, अभिनव अग्रवाल एड0, फराज हुसैन एड0, रिहान नवाज एड0, फैसल अंसारी एड0, गौरव अग्रवाल एड0, ईलु रिहान एड0, मौ0 सलीम कुरैशी, हिफ्जुर्रहमान, कपिल कुमार, इमरान अंसारी, वसीम आदि रहे।
<no title>शारिब अंसारी बने जिला संयोजक