जीतेंद्र पाठक
संतकबीरनगर- संवाददाता (दैनिक अनुराग लक्ष्य )आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर की जनवरी माह की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भंग हुई जिलाकार्यकरिणी की संचालन समिति ने बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सदस्यता अभियान की जिम्मेदारियाँ बांटी। इस कार्यक्रम की रूप-रेखा ज़िलें में संगठन को मजबूत बनाना तथा स्वच्छ व भ्रस्टाचार मुक्त देश को संदर्भित करना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष ई0 काज़ी इमरान लतीफ़ व् महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि पूरे संत कबीर नगर में एक मजबूत टीम बनानी है, इसी क्रम में जिला-प्रभारी ने संचालन समिति का किया विस्तार। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में दमदारी से पंचायत चुनाव लड़ेगी। इसी की रूपरेखा तय करते हुए संचालन समिति के सदस्यों क्रमशः आलोक श्रीवास्तव को बघौली व् नाथनगर ब्लॉक, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी को खलीलाबाद ब्लॉक, सौम्येन्द्र श्रीवास्तव को सेमरियावां ब्लॉक, अनुराग कुमार को मेंहदावल ब्लॉक, जुनैद अहमद हैंसर व् पौली ब्लॉक, अमरपाल पांडेय को सांथा ब्लॉक, आशीष गुप्ता को मेंहदावल ब्लॉक व् तीरथ अग्रहरी को बेलहर ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गयी। संचालन समिति के सदस्यों को 15 जनवरी तक इन सभी ब्लॉक में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारियां दी गयी। क्रांतिकारी साथियों ने यह प्रण लिया कि उत्तर प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी मुख्य धरा में रहकर पंचायत चुनाव, विधानसभा व् लोकसभा चुनाव लड़ेगी तथा ईमानदार प्रतिनिधि व् भ्रस्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए संकल्पित हैं।
इस मुख्य कार्यक्रम में क्रमशः सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, परमजीत उर्फ पप्पू भैया, सौम्येन्द्र श्रीवास्तव, जुनैद अहमद सिद्दीकी, आलोक श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, अमरपाल पांडेय, तीरथ अग्रहरी, आफताब आलम खान, अनुराग जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहें।