सामजिक समरसता कायम रखने हेतु ब्रह्मदेव समाज द्वारा  आयोजित हुआ खिचड़ी भोज  
 

 

 

प्रतापगढ ।(आरएनएस ) समाज में व्याप्त जातिवाद, धर्मवाद, छुआछूत, ऊंचनीच की कुरीतियों को दूर कर समाज में समरसता लाने हेतु ब्रह्मदेव समाज द्वारा प्रत्येक वर्षों  की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी को नगर के ट्रेजरी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर सुन्दर काण्ड पाठ के साथ सामूहिक खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन  किया गया। जिसमें जाति धर्म से परे होकर सर्वसमाज के लोगों ने एक साथ बैठकर भोज का आनंद लिया। खिचडी भोज कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पं• संतोष कुमार पांडेय व संगठन के अध्यक्ष पं• सत्येन्द्र नारायण तिवारी के द्वारा लोगो में खिचडी का प्रसाद वितरण कर शुरू किया गया । इस दौरन स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पं•  संतोष कुमार पांडेय ने ब्रह्मदेव समाज के खिचडी भोज कार्यक्रम की प्रसन्सा करते हुए कहा कि एेसे आयोजनो से भाई चारा और समरसता कायम होती है । उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न जाति, धर्म, भाषा व बोली के लोगों का देश है। अलग-अलग विचारधारा को मानने वाले लोग आपस में प्रेम के साथ जीवनयापन कर रहें हैं और राष्ट्र की उन्नति के लिए तत्पर हैं। यह समरसता बनाए रखना ही हम सभी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष पं• सत्येंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि छुआछूत व भेदभाव समाज के लिए सबसे बड़ी बीमारी है। इसे दूर किए बिना हम तरक्की नहीं कर सकते हैं। अापसी समरसता और भाई चारे से  विभिन्न जाति व मजहब के लोग एक साथ बैठकर जब खिचड़ी भोज में शामिल होते हैं तो समाज की कई कुरीतियों पर प्रहार होता है। संगठन के  पदाधिकारियो ने खिचड़ी भोज में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान पं• शिवेश शुक्ल ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति से भारत का मिशन जाति तोड़ों देश जोड़ो सफलता की तरफ अग्रसरित हैं |खिचडी भोज के पूर्व हनुमान मन्दिर पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमे ब्रह्मदेव समाज, ब्रह्मदेव साहित्य समाज एंव ब्रह्मदेव युवजन ईकाई के पदाधिकारी एंव सदस्यों ने बढ-  चढ कर भागेदारी निभाई । पाठ के उपरान्त संगठन के धर्मार्थ व सस्कृति मंत्री पं• आचार्य आलोक मिश्र के मुखार बिंद से वैदिक मंन्त्रोचारण के साथ आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । उक्त भोज कार्यक्रम में वारिष्ठ अधिवक्ता पं• हरिनारायण मिश्र, पं• पवन मिश्रा एडवोकेट ,डॉ एसबी शुक्ल,पं• महेन्द्र नाथ तिवारी, पं• सन्तोष भगवन, पं• विनय मिश्र, दीपेन्द्र मिश्र एडवोकेट,जूबाए पूर्व अध्यक्ष पं• रोहित शुक्ल, एडीजीसी योगेश शर्मा एडवोकेट,हरीश शुक्ल, दिनेश तिवारी,अबरार जहानियॉ एडवोकेट, पं• ओमप्रकाश पाण्डेय रामानुज दास, पं• देवेन्द्र त्रिपाठी ,पं• ओम प्रकाश मिश्र ,परमानन्द मिश्र, व्रजघोष ओझा, देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, घनश्याम शुक्ल,नारायण प्रसाद मिश्र,संजय पाण्डेय, पूर्व विधायक संगम लाल शुक्ला, जूनियर बार के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र ,महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी, रूलर बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा, दिनकर दुबे समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने सराहनीय योगदान दिया ।