सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस,


बस्ती। न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।   प्रबन्धक डॉ अजीज आलम एवं डायरेक्टर अयाज अहमद ने झण्डा रोहण किया। बच्चो द्वारा देशभक्ति गाने पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। शहामा, तहरीम,गुलाम मोइनुद्दीन, जैद ,बुशरा ,एबाद,नाजिया,महविश,इल्हाम, परी,नूर सबा जफीरा आदि बहुत बच्चो ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इससे पहले बच्चो द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । इस मौके पर प्रिन्सिपल आशी हसन ,जेबा जावेद,ताहिया, शाइस्ता, शहादत हुसैन, डॉ जावेद ,जरीन सहित कई लोग उपस्थित रहे । इसी क्रम में शाइन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में चौयरमैन अयाज अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।