dqUryk ikBd] dkUrh ikBd ds lkFk gh cM+h la[;k esa J)kyq mifLFkr jgsA
श्रीबस्ती बाबा झुंगीनाथ धाम में हुआ भण्डारा
बस्त । मनोरमा के तट स्थित पाण्डव युगीन श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में श्रीराम चरित मानस अखण्ड पाठ भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। यज्ञाचार्यो ने विधि विधान से देवी देवताओं का आवाहन कर प्रार्थना किया। भण्डारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजक पं. धु्रवचन्द्र पाठक ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुये उन्हें यथोचित सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, माता बदल पाठक, अशोक मिश्र, योगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बब्लू उपाध्याय, विनोद शुक्ल, राकेश दूबे, विनोद पाण्डेय, विमलेन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश, अनूप, रंजना पाठक, सावित्री सिंह, इन्द्रमती शुक्ल, शकुन्तला पाठक, कान्ती पाठक के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बस्त । मनोरमा के तट स्थित पाण्डव युगीन श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में श्रीराम चरित मानस अखण्ड पाठ भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। यज्ञाचार्यो ने विधि विधान से देवी देवताओं का आवाहन कर प्रार्थना किया। भण्डारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजक पं. धु्रवचन्द्र पाठक ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुये उन्हें यथोचित सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, माता बदल पाठक, अशोक मिश्र, योगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बब्लू उपाध्याय, विनोद शुक्ल, राकेश दूबे, विनोद पाण्डेय, विमलेन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश, अनूप, रंजना पाठक, सावित्री सिंह, इन्द्रमती शुक्ल, शकुन्तला पाठक, कान्ती पाठक के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।