बस्ती 07 जनवरी 2020, सू.वि., सिचांई बन्धु की बैठक 14.01.2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे ये सरयू नहर कालोनी खौरहवा स्थित फिल्ड हास्टल में आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता गजेन्द्र मणि उपाध्यक्ष सिचाई बन्धु द्वारा की जायेंगी। उक्त जानकारी अधिशासी अभियन्ता एंव संयोजक सिचाई बन्धु सरयू नहर खण्ड बस्ती ने दी है।
सिंचाई बंधु की बैठक 14 को