नौतनवा महराजगंज नौतनवा तहसील के प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी, एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, तहसीलदार नौतनवा अशोक कुमार गुप्ता व गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा की मौजूदगी में करीब पांच सौ असहाय व गरीबो के पात्रों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लाभार्थियो को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा। कि सरकार का उददेश्य है कि कड़कड़ाती सर्दी में जो भी मजदूर व गरीब के अलावा अर्द्ध विक्षिप्त व वृद्ध व्यक्तियो को कम्बल वितरित कर राहत दी जा रही है। जिससे गरीब परिवारो को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानियो का सामना नही करना पड़ेगा। इस मौके पर तहसील के सभी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।