21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी


बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ  पदाधिकारियों, शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी  बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जारी रहा।
धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि अजय प्रताप चौधरी, आकांक्षा यादव,  रीता पाण्डेय, दीनदयाल, अजय पाण्डेय, संजय चौधरी, रीता वर्मा, विश्वनाथ, शोभा सिंह, सन्तोष चौधरी, रामलखन दूबे आदि को अकारण निलम्बित कर दिया गया है। खण्ड शिक्षा     अधिकारियों और कथित पोर्टल के द्वारा शिक्षकों से वसूली की नीयत से भेजी गई शिकायतों पर  सत्य प्रकाश शुक्ल, गोपाल चन्द्र शुक्ल, अखिलेश चौधरी, सूर्य प्रकाश सिंह, ममता आजाद, अमरीश चन्द्र श्रीवास्तव, अनवर हुसेन, संजय कन्नौजिया, प्रदीप माझी, वेद प्रकाश, हीरालाल, आदित्य पटेल, ज्योति आर्या, समर बहादुर वर्मा एवं शिक्षा मित्र सुशीला का वेतन रोक दिया गया जबकि उन सभी के पास अनेकों प्रकार के अवकाश देय हैं। कहा कि जब तक निलम्बित शिक्षकों को बहाल कर वेतन निर्गत नहीं किया जाता 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध ढंग से धरना जारी रहेगा।
जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि जनपद के अनेक कार्यरत रसोईयों का मानदेय उनके खातों में नहीं भेजा जा रहा है। इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाय। जिला उपाध्यक्ष शैल शुक्ल ने कहा कि जिन अध्यापकों का वेतन रोका गया है उनका वेतन शीघ्र भुगतान किया जाय और लेखाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद कराया जायेगा अन्यथा लेखा कार्यालय पर भी संघ आन्दोलन को बाध्य होगा।
धरने में इन्द्रसेन मिश्र, देवेन्द्र वर्मा, राजकुमार सिंह, सन्तोष शुक्ल, विनोद यादव, विवेकानन्द चौरसिया, कन्हैयालाल भारती,  सूर्य प्रकाश शुक्ल, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, दिनेश वर्मा, अवनीश तिवारी, राहुल उपाध्याय, रमेश विश्वकर्मा, सूर्यकान्त त्रिपाठी, विजय वर्मा, ज्ञानदास, राम प्रकाश यादव, विनय कुमार, डा. कैलाश, आनन्द शुक्ल, योगेश सिंह, काशीराम, ओम प्रकाश, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, अखिलेश चौधरी, अखिलेश सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, सरिता पाण्डेय, नेहा पाण्डेय, शिखा श्रीवास्तव, माया मिश्रा, प्रतिभा पटेल, अनीता देवी, किरन देवी, चन्द्रकला, राजपति, सुनीता, सौरभ पदमाकार, कांशीराम वर्मा के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे।