सीतापुर। आईएएस देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा उन्नाव में शिक्षा विभाग में किये गये कथित करोडों के घोटाले की लपट सीतापुर तक पहुंची और आज यहां किसान मंच ने इस घटना के खिलाफ बैठक कर थू थू दिवस 28 फरवरी को मनाने और सीतापुर में उनके कार्यकाल में हुए घोटाले की जांच की मांग उठाने का फैसला किया। जिला मुख्यालय पर आज आईएएस देवेन्द्र पाण्डेय के घोटाले के खिलाफ थू थू दिवस आयोजित करने व जनसभा का आयोजन करने के लिए बैठक की। इस अवसर पर किसान मंच के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि आईएएस देवेन्द्र पाण्डेय पर उन्नाव के शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले के आरोप लगे है। मण्डलायुक्त द्वारा की गयी जांच में खुलकर आ गया है कि देवेन्द्र पाण्डेय ने शिक्षा विभाग में बच्चों के लिए खरीदी गयी सामग्री में करोडों का घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्जकर उन्हे बर्खास्त किया जाये। इस अवसर पर भाकपा माले के गया प्रसाद ने कहा कि सीतापुर में जो खाद्यान्न हुआ था उसमें जिन उपजिलाधिकारियों की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी और इस घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे थे। उनमें एक नाम देवेन्द्र पाण्डेय का भी था। इस अवसर पर सुनीला रावत ने कहा कि रामकोट में एक पूर्व विधायक गैर कानूनी ढंग से जमीन पर अवैध कब्जा कराकर पेट्रोल पम्प बनवाने का आरोप भी देवेन्द्र पाण्डेय पर है। इस प्रकरण की जांच में उक्त खुलासा हो चुका है। आज थू-थू दिवस आयोजित करने की बैठक में सीपीआई के नेता अवनीश त्रिवेदी, किसान मंच के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल, उदयराज सिंह, उत्तम कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।
आईएएस देवेन्द्र पाण्डेय के कथित घोटाले के खिलाफ किसान मंच 28 फरवरी को मनायेगा थू-थू दिवस