अपराइज प्रतिभा खोज परीक्षा  परिणाम घोषित


बस्ती । सोमवार को अपराइज प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 का परिणाम निदेशक अरूण कुमार और ऋषभराज ने संयुक्त रूप से घोषित किया। बताया कि 6 प्रतिभागियों ने अलग-अलग कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सफल प्रतिभागियोें को अप्रैल माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
परिणाम घोषित करते हुये अरूण कुमार ने बताया कि गत 8 दिसम्बर को हुये प्रतिभा खोज परीक्षा में बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अम्बेडकर नगर, गोण्डा के 26 केन्द्रों पर कक्षा 5 से 10 तक के 4829 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बताया कि प्रतिभागी ूूूण्नचतपेमजनजवतपंसेण्बवउ पर परिणाम का पूर्ण विवरण देख सकते हैं। 6 प्रतिभागियों जी.वी. कान्वेन्ट बस्ती से कक्षा 5 के अभिनव वर्मा, मदरसा अलहुदा पब्लिक स्कूल सेमरियावां से कक्षा 6 की सामिया कमाल, जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली के कक्षा 7 के शुभम वर्मा, सेन्टबेसिल स्कूल बस्ती से कक्षा 8 के कुशाग्र श्रीवास्तव, डान वास्को स्कूल बस्ती से कक्षा 9 के गौरव शुक्ल, अपराइज एकेडमी बस्ती से कक्षा 10 की अनन्या मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त कुल 150 पुरस्कार दिये जायेंगे।