बाल और महिला अपराधों पर होगी विशेष नजर: नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा है कि वे बाल और महिला सम्बन्धी अपराधों पर पैनी नजर रखेंगे तथा जिले की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उन्होंने सहयोग की अपील की है।
अपनी प्रथम प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने बारे में विस्तृत जानकारी साझा की और दरगाह में एक जायरीन की लड़की की हुई हत्या का पर्दाफाश जल्द किये जाने का भरोसा दिया। उन्होंने सभी पत्रकारों का परिचय प्राप्त किया और प्रेस के सम्पर्क में रहने का भरोसा भी दिया।