बस्ती । विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मोहम्मद वसीम अंसारी, महामंत्री श्याम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र को ज्ञापन देकर बस्ती मण्डल मुख्यालय पर रेडियोे स्टेशन स्थापित कराने की मांग किया।
समिति के श्याम प्रकाश शर्मा ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से बस्ती मण्डल मुख्यालय पर रेडियो स्टेशन की स्थापना के लिये जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था किन्तु इस दिशा में अभी प्रगति नहीं हो सकी है। श्याम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस दिशा में प्रभावी पहल किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में डा. रामनरेश सिंह मंजुल, ओम प्रकाश नाथ मिश्र, डा. राम दुलारे पाठक, पेशकार मिश्र, दीनानाथ यादव, जगदीश प्रसाद, जय प्रकाश स्वतंत्र, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
बस्ती मण्डल मुख्यालय पर रेडियोे स्टेशन स्थापित करने की मांग