एलएसडी का नशा देकर युवती से गैंगरेप!
एलएसडी का नशा देकर युवती से गैंगरेप!

 

अलीगंज निवासी युवती से उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक अपार्टमेंट में एलएसडी का नशा देकर गैंगरेप किया। विरोध पर पिटाई भी की। पुलिस ने मामले में 6 दिन बाद शनिवार को एफआईआर दर्ज की है। लखनऊ में पहली बार एलएसडी ड्रग्स के प्रयोग का मामला सामने आया है।  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि चिनहट में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक अपार्टमेंट में उसका दोस्त गुरबाज रहता है। उसने 16 फरवरी को मिलने के लिए बुलाया था। पीडि़ता वहां पहुंची तो आरोपित ने उसे बंधक बनाकर नशा करवाया और फिर उससे रेप किया। विरोध पर उसे धमकाया। आरोपित ने अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया। उन्होंने भी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध पर उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे एलएसडी का डोज देकर आरोपित के दोस्तों ने गैंगरेप किया और उसे फ्लैट में ही बंद कर चले गए। वह किसी तरह फ्लैट से निकल कर घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। पीडि़ता का आरोप है कि उन लोगों ने उसके 50 हजार रुपये और एक्टिवा भी लूट ली। पीडि़ता मां के साथ 16 को ही चिनहट कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस ने तब रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दबाव पर शनिवार को उसने गैंगरेप, लूट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।