बस्ती । शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांगठनिक मजबूती पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि जिला, तहसील, ब्लाक के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस इकाई का गठन किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर विश्वास से देख रही है। भाजपा सरकार के साम्प्रदायिक विचारधारा को लेकर लोगों में आक्रोश है, ऐसे में बिना सांगठनिक मजबूती के पार्टी 2022 का अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सकेगी। कहा कि जिला इकाई के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाया जाय।
प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद ने कहा कि प्रियंका गांधी लगातार आम आदमी के सवालों को उठा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सरकार की मनमानी नीतियों के विरूद्ध मुखर आन्दोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद यह आवश्यक है कि ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का मजबूत संगठन हो जिससे 2022 का लक्ष्य हासिल करते हुये प्रदेश को बेहतर सरकार दी जा सके।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि सांगठनिक मजबूती के लिये निरन्तर कदम उठाये जा रहे हैं और अति शीघ्र ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस इकाई को विकसित किया जायेगा।
सांगठनिक मजबूती के लिये हुई बैठक में मुख्य रूप से मानिकराम मिश्र, शेषमणि उपाध्याय, प्रेमशंकर द्विवेदी, राम गोपाल सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राना दिनेश प्रताप सिंह, विपिन राय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ विश्वनाथ चौधरी आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कर्नल अभय सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार द्विवेदी, शीतला शुक्ल, मो. युुसुफ कल्लन, डा. वाहिद सिद्दीकी, मो. रफीक, गुड्डू सोनकर, शेर मोहम्मद, सुरेन्द्र मिश्र, डा. दीपेन्द्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, आफताब रहमान, भूमिधर गुप्ता, सोमनाथ पाण्डेय, अमरजीत यादव, गायित्री गुप्ता, शकुन्तला देवी, डा. शीला शर्मा, विनोद रानी आहूजा, नीलम विश्वकर्मा, साहिबा खातून, राधा देवी, पंकज द्विवेदी, लगोनी सिंह, लालजीत पहलवान, इफ्तिखार अहमद, अलीम अख्तर, आलोक तिवारी ‘राजू’ अविनाश पाण्डेय, अतीउल्ला सिद्दीकी, रूपेश पाण्डेय, पंकज गौतम, पिन्टू मिश्र, नफीस अहमद, रमेश उपाध्याय, गिरिजेश पाल, रविन्द्र सिंह, आफताब रहमान, सत्येन्द्र मिश्र, पवन अग्रहरि, रंजीत चौहान, पवन वर्मा, गंगा मिश्रा, अनुराग पाण्डेय, राजेश चौहान, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, संदीप सिंह, कपिलदेव यादव, प्रताप नारायण मिश्र, नफीस अहमद, लवकुश गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, अविनाश पाण्डेय के साथ ही अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।
ग्राम पंचायत स्तर पर होगा कांग्रेस कमेटियों का गठन बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोर