महाशिव रात्रि पर्व पर विशेष सुरक्षा की मांग




बस्ती । बस्ती कावरियां संघ चेरिटेवल ट्रस्ट अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने महाशिव रात्रि पर्व पर शिव मंदिरों पर विशेष सुरक्षा, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुचारू यातायात बनाये रखने का प्रबन्ध करने की मांग किया है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर नन्द किशोर साहू ने कहा है कि प्रायः व्यवस्था न होने के कारण गहनों की चोरी आदि के मामले सामने आते हैं। महामंत्री संजय द्विवेदी ने मेलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का आग्रह प्रशासन से किया है।