बस्ती/27 फरवरी 2020
नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित पालिका के संपत्तियों की सम्पूर्ण समीक्षा की गयी तदोपरान्त पालिका के भीतर जो भी अवैध कब्जेदार हैं उनको हटाने की मुहिम पालिका प्रषासन ने अभियान के तहत छेड़ रखा है इसी क्रम में बस्ती प्रषासन के मुखिया जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन जी से नगर पालिका प्रषासन द्वारा जिला प्रषासन से सहयोग की अपेक्षा की गयी है।
इस बावत जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से कुछ रसूखदार लोगों द्वारा टाउन क्लब को हथियाने का काम किया गया था लेकिन जिला प्रषासन के सहयोग नगर पालिका द्वारा उसे खाली कराया गया इसी क्रम में नगर पालिका के पुराने चॅुगी घरों को कुछ अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिन्हें जिला प्रषासन के सहयोग से खाली कराया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने आगे बताया कि किसी भी व्यापारी या अन्य व्यक्ति जो पालिका के जमीन या अन्य किसी प्रकार के कब्जेदार नहीं हैं उन्हे किसी भी प्रकार की छति नहीं पहॅुचायी जायेगी। और जो भी व्यक्ति पालिका की संपत्तियों पर कब्जा किये है जिसके कारण लोगों को आवागमन में असुविधा उत्पन्न हो रही है ऐसे लोगों के प्रति कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस मामले में बस्ती के संासद श्री हरीष द्विवेदी जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन जी से गंभीर वार्ता की गयी।
उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पुष्कर मिश्र, व्यापारी नेता गिरधारी लाल साहू, सुनील तुलस्यान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’, भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’, संजय उपाध्याय, नपा0 सभासद ताड़क जायसवाल, नवीन श्रीवास्तव, रिंकू दूबे, अजीत शुक्ला सहित तमाम व्यापारी एवं समाज सेवी सामिल रहे।
भवदीय
नगरपालिका के जमीन पर अवैध कब्जा दारो को हटाने के लिए जिलाधिकारी से हुई वार्ता