पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण में दिया शिक्षा के आधुनिक तकनीकों की जानकारी


बस्ती । बहादुरपुर विकास क्षेत्र के बी.डी. ग्लोबल एकेडमी अकसड़ा के सभागार में  पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संकल्पों और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढावा देने के उद्देश्य से सम्पन्न हुआ। कुल 150 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अपूर्ण है। यह तकनीकों के सदुपयोग का समय है जब संचार क्रान्ति के द्वारा हम विश्व के किसी भी स्थान से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। गुरूजनों को इस दिशा में स्वयं को प्रशिक्षित करना होगा।
 खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया।  मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के पश्चात कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव, गिरिजेश सिंह अवधेश वर्मा देवेंद्र सिंह यादव अनिल कुमार पाण्डेय ने पांचों दिन कुल 12 माड्यूल पर वृहद चर्चा की और कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को तमाम गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्र रहा जिसमें कुल 150 प्रतिभागियों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रत्येक मॉड्यूल के बाद मॉड्यूल का फीडबैक और की रिसोर्स पर्सन द्वारा पढ़ाई गई सभी चीजों में अगर किसी को कहीं कोई संदेह है उसे दूर किया और अपने विद्यालय में सीखी गई सभी चीजों को लागू करेंगे का संकल्प दिलाया।  इस अवसर पर डॉक्टर प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, अनन्त पाण्डेय, काशीराम शकील अहमद राजकुमार चौधरी अंकिता वर्मा ,संदीपा श्रीवास्तव,शैली अग्रहरी, नेहा श्रीवास्तव के साथ ही 150 प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे।