फ्लाईओवरों के नीचे अतिक्रमण रोकने के लिए बनेगी ग्रीन बेल्ट
 

 

लखनऊ। )पुराने शहर में बन रहे फ्लाईओवरों के नीचे अतिक्रमण रोकने के लिए पिलरों के बीच ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी। इसके लिए मेट्रो की तर्ज पर दोनों ओर ग्रिल लगाई जाएगी और इस ग्रीन बेल्ट में औषधीय पौधे लगेंगे। इसके अलावा हर पिलर पर पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।  राणा प्रताप चौराहे से डीएवी कॉलेज, हैदरगंज तिराहे से मिल एरिया और हैदरगंज तिराहे से नींबू पार्क तक तीन फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। तीनों जगह 60 से 75 प्रतिशत तक काम हो चुका है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को बांसमंडी और मिल एरिया इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवरों के काम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 30 अप्रैल तक हर हाल में फ्लाईओवर तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पता चला कि मिल एरिया के पास अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा। इस पर डीएम ने स्थानीय व्यापारियों संग बैठक की। व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर हर दुकानदार अपना सामान हटा लेगा।