बस्ती । फुटपाथ पर किसी तरह से दूकान लगाकार जीवन यापन करने वालों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर उन्हें उजाड़ दिये जाने और उन्हें बसाये जाने की कोई व्यवस्था न किये जाने, नगर पालिका द्वारा मकानों के पंजीकरण, स्थानान्तरण पंजीकरण आदि के नाम पर की जा रही मनमानी वसूली को बंद कराने आदि सवालों को लेकर सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों, पथ विक्रेताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को ज्ञापन सौंपा।
डीएम को ज्ञापन सौंपते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि बस्ती शहर के साथ ही तहसील मुख्यालय, कस्बा और बाजारोें में संवेदनहीन ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। यही नहीं विकास प्राधिकरण के द्वारा लोगों की दूकानों में ताला लगा देना आम बात हो गई है। इस कार्रवाई से समाज का प्रत्येक वर्ग हतप्रभ है। कहा कि पास नक्शों के आधार पर लोगों ने ऋण ले रखा है, यदि नक्शा अवैध है तो ऋण वैध कैसे हो सकता है। इस समस्या का हल निकाल कर हटाये गये लोगांे को बसाने के साथ ही उन्हें रोजी रोजगार करने का अवसर दिया जाय। अंकुर वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने फुटपाथ से हटाये गये लोगों को बसाये जाने का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी को साैंंपे तीन सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर पथ विक्रेता गरीबों को उजाड़े जाने से उनके परिवारों के समक्ष जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है, ऐसी स्थिति में उन्हें बसाने, रोजगार का अवसर दिलाने की व्यवस्था की जाय, विकास प्राधिकरण के नाम पर उत्पीड़न बंद कर नियमानुसार नक्शों को पास कराया कराते हुये पूर्व में जारी नक्शों को बनवाने वाले जिम्मेदार अधिकारियोें, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई कर निरस्त किये गये नक्शों को बहाल कराने, नगर पालिका में मकानों के पंजीकरण, स्थानान्तरण पंजीकरण आदि के नाम पर की जा रही मनमानी वसूली को बंद कराकर उसका धन निर्धारित कर उसे बोर्ड पर चस्पा कराये जाने के साथ ही मनमाने ढंग से निर्धारित की गई धनराशि को तत्काल प्रभाव से घटाने आदि की मांग शामिल है।
डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी, डा. दीपेन्द्र सिंह, मो. रफीक खान, विपिन राय, विश्वनाथ चौधरी, सचिन शुक्ल, प्रमोद द्विवेदी, संदीप श्रीवास्तव, अनिल भारती, शेर मोहम्मद, दुर्गेश त्रिपाठी, सोमनाथ पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, पवन अग्रहरि, अमन श्रीवास्तव, पवन वर्मा, अनुराग पाण्डेय, पंकज गौतम, सूरज गुप्ता, देव प्रकाश यादव के साथ ही अनेक उजाड़े गये फुटपाथ विक्रेता आदि शामिल रहे।
फुटपाथ विक्रेताओं को बसाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन