प्रथम बार गर्भवती महिला को मिलेगी सहायता राशि

बस्ती 03 फरवरी 2020 , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवार में प्रथम बार गर्भवती महिला को अच्छा स्वास्थ्य एवं पैाष्टिक आहार देने के लिए शासन द्वारा किस्तों में सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। प्रत्येक गर्भवती महिला को इसका लाभ अवश्य मिलना चाहिए।
जिलाधिकारी ने सीएमओ जेपी त्रिपाठी को निर्देश दिया कि रजिस्टेªशन के साथ ही किस्तों को लाभार्थी के खाते में भेजवाने के कार्य में तेजी लाये। सरकार की इस महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी योजना में जो आशा रूचि नही ले रही हैं उन्हें चेतावनी पत्र जारी करते हुए कार्य पूरा कराने की कार्यवाही करें।
उन्होंने बताया कि इस योजना में हम लाभार्थियों को लाभ दिलाकर उनका कल्याण तो करेंगे ही साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर जिले को सम्मान दिला सकते हैं। क्यो न अभी से सक्रिय हो कर योजना को पूर्ण रूपेण सफल बनाये।
यह योजना 01 जनवरी 2017 से लागू है। पंजीकरण/कार्ड जारी होने पर प्रथम किस्त रू0 एक हजार तथा प्रसव पूर्व जाॅच/टीकाकरण, 180 दिन बाद दो हजार रूपये तथा तृतीय चरण में शिशु जन्म का पंजीकरण/टीकाकरण के होने पर दो हजार रूपये लाभार्थी के खाते में भेजे जाने की योजना है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मार्च 2020 तक जनपद के सम्पूर्ण लक्ष्य 39780 के सापेक्ष 30767 आवेदनों का पंजीकरण पोर्टल पर हो चुका है। अभी तक 72 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। 31 मार्च तक लक्ष्य पूर्ण करने की पूरी कार्यवाही की जायेंगी।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद के सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंकज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।