पुष्कर मिश्र ने किया वार्ड का निरीक्षण

नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की दिषा में पहल करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने आवास विकास व बैरिहवां वार्ड के वषिष्ठ पुरम मोहल्ले का निरीक्षण कर लोगों से उनकी समस्यायें सुनी स्थानीय लोगों ने सड़क नाली की समस्या से उनको अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिषाषी अधिकारी व अवर अभियन्ता अषोक सिंह को निर्देषित करते हुए नपा अध्यक्ष श्री मती रूपम मिश्रा ने कहा कि शासन के मंषा के अनुरूप गुणवत्तापरक कार्य कराये जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों को कड़ा निर्देष देते हुए कहा कि अविलम्ब वार्ड के सड़क एवं नाली का निर्माण पूर्ण कराये जाएं जिससे आम जनमानस को किसी समस्या का सामना न करना पडे।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ बस्ती सुन्दर बस्ती बनाने की दिषा में सार्थक पहल की जा रही है। नगर पालिका को सभी संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं उन्होंने कहा कि चरणबद्व तरीके से नगर पालिका के सभी वार्डो को विकसित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अधिषाषी अधिकारी  अखिलेष त्रिपाठी, अवर अभियन्ता अषोक सिंह, सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी, संजय उपाध्याय, लवकुष चैबे, चिन्टू मिश्रा, रणजीत सिंह के साथ ही वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।