सचल दल के हाथ खाली, केंद्र व्‍यवस्‍थापक की सतर्कता से पकड़े जा रहे मुन्‍ना भाई 
 

 

लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले जब उप मुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राज्‍यस्‍तरीय हाईटेक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया था, तब लगा था कि इस बार नकलचियों की एक नहीं चलेगी। लेकिन जैसे-जैसेबोर्ड परीक्षा आगे बढ़ रही है, नकलचियों और मुन्‍ना भाईयों केमामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह आलम तब है जब खुद उपमुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा,प्रमुख सचिव माध्‍यमिक शिक्षा आराधना शुक्‍ला समेत सभी जनपदों के जिलाधिकारीऔर जिला विद्यालय निरीक्षकों के द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण औरसघन तलाशी की कवायद जारी है। बीते दिनों करीब तीन दर्जन फर्जी परीक्षार्थियों के मामलेसामने आए हैं। इतना ही नहीं गाजीपुर जनपद में तो जिलाधिकारी ने 46 बाहरी छात्रों कोपकड़ा है, ये सभी छात्र एक एजेंट के माध्‍यम से फार्म भरकर परीक्षादेने आए थे। वहीं बलिया में तो सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंड्री स्‍कूल के प्रबंधक नेबकायदा अपने चपरासी को मोबाइल और बाइक देकर अधिकारियों के आने की सूचना देने के लिएसड़क पर तैनात कर दिया था। 

 

 माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्‍तव के अनुसार इस बार किसी भी नकलची या सॉल्‍वर गिरोह की एक नहीं चल पा रही है। हाईटेक कंट्रोल रूम से एक-एक परीक्षा केंद्रकी निगरानी जारी है। कहीं केंद्र व्‍यवस्‍थापकों की सक्रियता तो कहीं अधिकारियों केनिरीक्षण में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं, उनकेमंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा पूर्णतय:नकलविहीन हो।