शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों की खैर नही : एडीएम सिटी
 

 

 

 

 

गोरखपुर 28 फरवरी  होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनायें जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर आर.के. श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से अपेक्षा की कि वे होली त्यौहार को आपसी मेल मिलाप एवं भाईचारा की भावना से मनायें। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों की खैर नही है।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि होली का पर्व प्रेम एंव अनुराग के सहज पृष्ठ भूमि पर एक मनमोहक प्रदर्शन है इसे सहजता एंव समानता के साहचर्य में निष्ठापूर्वक मनायें।

उन्होंने शांति समिति के सदस्यों के सुझावों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली के मौके पर विद्युत एंव जलापूर्ति अनवरत जारी रहेगीे इसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु विशेष सफाई अभियान चलाने तथा नाले/नालियों से निकाले गये मलबों को अविलम्ब हटाने के निर्देश नगरनिगम को दिये।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जन स्वास्थ के दृष्टिगत मिलावट खोरों के प्रति विशेष छापेमारी अभियान जारी है क्योंकि मिलावटीपन जघन्य अपराध है जो किसी भी स्थिति में क्षम्य नही है, पकड़े जाने पर संबंधित की खैर नही है। उन्होंने यह भी बताया कि होली पर्व के अवसर पर शराब की दुकाने पूर्णतया बन्द रहेगी, कन्ट्रोल रूम निरन्तर क्रियाशील रहेगा, असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एंव अति संवेदनशील गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखी जायेगी।

इस अवसर पर एस.पी. सिटी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष सुरक्षा व्यवस्था को स्वंय देख लें तथा सतत निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि चन्दा वसूली पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने थानावार शांति समिति की बैठके आयोजित करने के निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, एस.पी. ट्रेफिक, सीओ तथा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ शांति समिति के सदस्य डा0 सुधाकर पाण्डेय, आदिल अमीन, सरदार बलबीर सिंह, किरन चन्द गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।