डा. माया का मेडिकल आफिसर पद पर चयन

बस्ती । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया में आयुष चिकित्साधिकारी पद पर कार्यरत डा. माया निषाद का चयन राज्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर पद पर हुआ है। डा. माया इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनोें और पति डा. अरविन्द कुमार को दिया है। वे होम्योपैथी के माध्यम से पीड़ित लोगोंे की सेवा करना चाहती है। कहा कि इस चयन से उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।
डा. माया निषाद के चयन पर अश्वनी निषाद, राकेश प्रताप सिंह, इं. ठाकुदरदीन निषाद, श्रवण निषाद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।