करोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के अभियान के तहत बिजोरा चौकी प्रभारी ने

 


कोरोना वायरस महामारी  से बचाव एवं फैलाव  को रोकने के लिए जहां पूरे भारतवर्ष में 21 दिनों के लिए लाख डाउन कर दिया गया है वहीं पर जनपद सिद्धार्थनगर  को भी जो  नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ जिला है  किसी भी पूर्ण रूप से 21 दिनों के लिए लाख डाउन कर दिया गया है  नागदा उनकी स्थिति में  जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है  लोगों को बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है वहीं पर उनके रोजमर्रा  की आवश्यकताओं की वस्तुओं  जैसे फल सब्जी  किराना से संबंधित सामान को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाएं  जाने का प्रयास भी प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जो क्षेत्रवासियों द्वारा  प्रशंसा का पात्र बना हुआ है  पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे करो ना वायरस महामारी के खिलाफ इस जंग में  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हुए  दिखाई दे रही है इसी कड़ी में जिले के तिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिजोरा चौकी  प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने  अपने हम राशियों के साथ में चौकी क्षेत्र के  दर्जनों गांव में  डोर टू डोर जाकर के  आम जनमानस को जागरूक करते हुए दिखाई दिए  लोगों से अपील की  अनावश्यक बाहर घूमते हुए ना मिले  सभी के सहयोग से ही  क्रोना वायरस के खिलाफ  जारी इस जंग को जीता जा सकता है जनजागरूकता के अभियान में चौकी प्रभारी बीजौरा सूर्य प्रकाश सिंह ने अपने हमराहियों जिसमे हे0का0 -इन्द्रजीत यादव , का0 - सुनील कुमार गुप्ता, का0 आशीष कुमार, का0 प्रदुमन यादव के साथ क्षेत्र के  ग्राम- बेतनार, खन्ता, जहदा , बिजौरा, मोहम्मदपुर, गागापुर, बौनाजोत, शफीपुर, सिगांरजोत, परसोहिया तिवारी, आदि ग्रामो का भ्रमण कर लोगो को समझाया कि अनावश्यक आप  सभी लोग अपने तथा अपने बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे।लॉक डाउन व धारा 144 का आप सभी पूर्ण रूप से पालन करे। उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।