खाद्यान्न एवं भोजन समस्या के निवारण हेतु तहसीलों मेंकंट्रोल रूम स्थापित/ जिलाधिकारी


--------------
बस्ती 30 मार्च 2020,., जिले में खाद्यान एवं भोजन की समस्या के निवारण के लिए जनपद मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को खाद्यान/भोजन की समस्या है तो वे इन नम्बरों पर फोन कर सकता है संबंधित तहसील के लेखपाल द्वारा उन्हें सामाग्री उपलब्ध करा दी जायेंगी।
उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय पर 1077, सदर तहसील में 05542-245093, हर्रैया में 8960208454, रूधौली में 9473776614 तथा भानपुर में 05542-